Rewa News : पति ने तोड़ा फ़ोन तो पत्नी ने बच्चों समेत खाया जहर
Rewa News : रीवा से अजीबों-गरीब मामला सामने आया है, जहाँ पति के गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ देने से नाराज पत्नी नीलू कुशवाहा (28) ने तीन बच्चों समेत खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
महिला के पति राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पूरी घटना मोबाइल की वजह से हुई है। मेरे तीनों बच्चे घर में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इतने में खेलते-खेलते आपस में झगड़ने लगे। पत्नी घर का काम कर रही थी। बच्चों के झगड़े को देखकर मैंने गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ दिया। फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया।
थोड़ी देर में पत्नी तीनों बच्चों को लेकर कहीं बाहर चली गई। कुछ देर बाद लौटकर जब घर आई तो सभी की हालत खराब थी। उसी दौरान बड़े बेटे आदर्श ने बताया कि मां ने खुद जहर खाकर हम सभी को भी जहर खिला दिया है। जिसके बाद चारों को हम अस्पताल लेकर आ गए। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है।
लौर थाना प्रभारी का कहना है कि जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि उसके तीन बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें आदर्श कुशवाहा,अर्पित कुशवाहा और ज्योत्षना कुशवाहा शामिल हैं।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |