रीवा : रिटायर्ड फौजी माहिलाओ को बना रहे आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी

रीवा : रिटायर्ड फौजी माहिलाओ को बना रहे आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी

रीवा : रिटायर्ड फौजी माहिलाओ को बना रहे आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी

रीवा : अंग्रेज़ी में एक कहावत है “वंस आ सोल्जर ऑलवेज आ सोल्जर” जिसका मतलब है जो एक बार सैनिक बन जाता है वह हमेशा सैनिक ही रहता है, रिटायर होने के बाद भी सैनिक अपनी जिम्मेदारियां को नहीं भूलता और किसी न किसी प्रकार से देश की सेवा करता रहता है. इस कहावत को सच बनाया है रीवा जिले के त्योंथार तहसील के मालपार गांव के रिटायर सैनिक योगेश कुमार तिवारी ने. इनकी दास्तां सुन आप भी इनकी देशभक्ति के जज्बे को सलाम करने में मजबूर हो जाएंगे.

वर्षों भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा करने के बाद सैनिक योगेश कुमार तिवारी अब रिटायर हो गए हैं, वह भारतीय सेना से तो रिटायर हो गए परंतु देश भक्ति और देश के प्रति अपनी लगन से रिटायर नहीं हुए,
इसीलिए तो रिटायर होने के बाद गांव जाकर सैनिक योगेश कुमार तिवारी गांव की महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. वह गांव की महिलाओं और बेटियों को निशुल्क सिलाई करना सिखाते हैं.

उन्होंने गांव मालपार में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोल रखा है, जहां वह महिलाओं और बच्चियों को सिलाई सिखाने के साथ उनके प्रशिक्षण के लिए उनके लिए  कैंची और कपड़े तक की व्यवस्था स्वयं करते हैं.

इनके सेंटर में ही प्रशिक्षण ले रही एक लड़की ने बताया की काफी समय से सिलाई कढ़ाई सीखने की इच्छा थी पर गांव में वो व्यवस्था नहीं थी साथ ही आर्थिक रूप से  हम सब मजबूत नहीं थे क्युकी ज्यादातर सिलाई प्रशिक्षण सेंटर त्योंथर और चाकघाट में संचालित थे, जो की 5 और 10 किमी की दूरी में थे. वही जब से फौजी चाचा सेवानिवृत होने के बाद घरआए तब से गांव में एक उम्मीद की किरण जाग गई और हम सब मिलकर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सीख रहे हैं जिसकी पूरी व्यवस्था फौजी चाचा करते है.

सैनिक योगेश कुमार तिवारी का कहना है की जब ड्यूटी पीरियड में गांव छुट्टी आता था तब गांव की बेटियो को परेशान देखता था की शिक्षा जरूर हासिल कर लेती थी, पर सिलाई कढ़ाई में पीछे थी उसी दिन मन बना रखा था जब सेवा निवृत होकर आऊंगा तब निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलूंगा ताकि बेटियो और महिलाएं को आत्मनिर्भर बना सकू.  उसी क्रम में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोला जिसमे लगभग 40 से अधिक बेटी और महिलाए आती है, जिनकी पूरी व्यवस्था करता हू हर दो गांव के बीच में एक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलने का लक्ष्य है.

सैनिक योगेश कुमार तिवारी गांव की महिलाओं और बेटियों के लिए वह आशा के किरण है, जिनका वो वर्षों से इंतजार कर रही थी. सैनिक योगेश कुमार तिवारी के इस अनोखे कदम ने न सिर्फ व्यक्तिगत रुप से उनका मान बढ़ाया है बल्की उनके इस कदम ने भारतीय सेना का भी मान बढ़ाया है. ऐसे वीरों की दास्तां सुनने के बाद दिल से सिर्फ यही आवाज निकलती है कि ”सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें