Search
Close this search box.

MP News : बहु ने ससुर को किया कैद , सास ने किया Video Viral

MP News : बहु ने ससुर को किया कैद , सास ने किया Video Viral

MP News : बहु ने ससुर को किया कैद , सास ने किया Video Viral

MP News : मामला मध्य प्रदेश के बैतूल शहर का है जहा बीमार माता पिता को बहु और बेटे ने बंधक बना लिया है . बुजुर्ग दम्पति के कमरे के सामने दिवार खड़ी करके कैद कर दिया है . इस शर्मनाक बर्ताव के बारे में पीड़ित दंपत्ति बताते हुए विडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया है .

इस मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस बल के साथ मामले की जाँच करने पहुंचे . पूरी मामले की जाँच करने के बाद दिवार हटाने के निर्देश दिए और बहु बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया .

यह मामला गंज थाना इलाके स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है जहा 70 वर्षीय लता भार्गव ने अपने बेटे जितिन भार्गव और बहु प्राची भार्गव ने कमरे के दरवाजे के बाहर दिवार खड़ी की थी जिसके कारण 75 वर्षीय बीमार पति का वह इलाज नहीं करा पा रही है बुजुर्ग महिला का बीटा मर्चेंट नेवी में दुबई में पदस्थ है और बहु बैतूल के एक स्कूल की संचालिका है . इस मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर और एस पी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी इसके बाद वे अपनी स्थति का विडियो बना कर वायरल कर दिया.

MP News : बहु ने ससुर को किया कैद , सास ने किया Video Viral
MP News : बहु ने ससुर को किया कैद , सास ने किया Video Viral

 

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक घर में बहु और सास का विवाद है जिस वजह से बहु ने सास और ससुर को एक कमरे में बंद कर दिवार कड़ी कर दी जिसके चलते बीमार ससुर का इलाज भी नहीं चल पा रहा है . बुजुर्ग दंपत्ति की हालत बहुत दयनीय है . अवैध निर्माण को तत्काल हटाने का निर्देश दिए और साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुई प्रताड़ना की भी जाँच की जा रही है .

पुलिस ने वायरल विडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की पूरी जाँच की जिसमे यह भी पाया की कमरे के बाहर खड़ी दिवार की वजह से वे बाहरी संपर्क टूट गया है जिसकी वजह से बीमार दंपत्ति का भी इलाज नहीं हो पा रहा है . पुलिस ने लता भार्गव पति महादेव भार्गव की दर्ज रिपोर्ट पर धारा 342, 506, 294, 34 के तहत आरोपी प्राची भार्गव एवं पति जितिन भार्गव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है .

सास द्वारा लगाये गए आरोप :

पीड़ित बजुर्ग महिला का कहना है की कमरे के बाहर दिवार खड़ी कर दी है जिससे बीमार पति महादेव भार्गव का इलाज भी नहीं करा पा रहे है  .एक छोटा सा दरवाजा है लेकिन उसमे से व्हील चेयर नही ले जाया जा सकता है . बहु और बेटे द्वारा बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है . जिसका विडियो बना कर वायरल कर दिया था उसके बाद कलेक्टर और एस पी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी .

बेटे का बयान :

मर्चेंट नेवी में पदस्थ बेटे ने बयान देते हुए कहा है की यह सब मैंने मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए किया है मेरी माँ का सम्बन्ध गलत लोगो के साथ है और उनका व्यवहार भी गलत था . जिस वजह से मेरी बेटी और परिवार को दिक्कतों का सामना कारण पड़ रहा था जिस वजह से मैंने दिवार खड़ी कर दी और मैंने अपने माता पिता को कैद नही किया है उनके लिए बाहर निकालने के लिए अलग से रास्ता है .

बहु ने दी सफाई :

बहु प्राची भार्गव जो कि स्कूल संचालिका है, जिसका कहना है की हमें बुजुर्गो के हित में बने कानून का सहारा लेकर डराया , धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है . मेरे पति विदेश में नौकरी करते है जिस वजह से बाहर रहते है आज हमारा परिवार अपने घर में असुरक्षित है.
Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें