म.प्र. न्यूज़ : लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों पर मोहन सरकार का एक्शन
म.प्र. न्यूज़ : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकारी कार्यालय में देरी से पहुंचना पड़ सकता है भारी . दरअसल कोविड काल के दौरान सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के लिए हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करने के नियम लागू किए थे और कार्यालय का समय एक घंटा बढ़ाते हुए सुबह 10:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक कर दिया था . लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों में देरी से आने और जल्दी जाने की मामले को लेकर शिकायत मिली है.
इसी को मद्दे नजर रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यालय समय सीमा याद दिलाते हुए मोहन सरकार ने आदेश जारी किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर अपने सभी विभागों के प्रमुख, जिला कलेक्टर, संभाग कमिश्नर, जिला पंचायत CEO और अपने अधीनस्थों से जारी आदेश का पालन करने को कहा है.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |