MP News : कांग्रेस का संगठन सृजन पायलट प्रोजेक्ट विदिशा से शुरू
MP News : एमपी कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए विदिशा जिले में संगठन सृजन अभियान का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. 22 मई से 100 नेता और विशेषज्ञ गांव-गांव जाकर कांग्रेस की स्थिति की समीक्षा करेंगे.यह अभियान 20 दिन चलेगा और इसके आधार पर पंचायत और वार्ड स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा.
कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट
मध्यप्रदेश में राजनीतिक तौर पर कमजोर होती कांग्रेस द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ विदिशा से संगठन सृजन अभियान का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है. यह पायलट प्रोजेक्ट 22 मई से शुरू होगा और लगभग 20 दिनों तक चलेगा.
जानकारी के अनुसार एमपी कांग्रेस ने संगठन को धार देने के लिए 100 एक्सपर्ट्स की टीम बनाई है, जिन्हें विदिशा जिले की हर ग्राम पंचायत और वार्ड में भेजा जाएगा. यह टीम संगठन की स्थिति का मूल्यांकन, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, और स्थानीय समीकरणों की बारीकी से जांच करेगी.
डिजिटल और फिजिकल रिपोर्टिंग
एमपी के विदिशा जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 2 की रिपोर्ट डिजिटल और 3 की फिजिकल कागज़ पर तैयार की जाएगी. इसका उद्देश्य यह देखना है कि कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम में कितने सक्रिय हैं और जानकारी कितनी सटीक तरीके से दर्ज कर रहे हैं.
स्थानीय समितियों के नाम भी तय होंगे
प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में बैठकों के माध्यम से मजबूत कार्यकर्ताओं की पहचान कर पंचायत और वार्ड समिति के लिए नाम तय किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक साल के भीतर वार्ड और पंचायत स्तर तक समितियों का गठन करेगी.
यह भी पढ़े : MP News : शिवराज सिंह चौहान ने नेहरु सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |