MP News : एमपी के 42 जिलों में राशन वितरण में बड़ी लापरवाही

MP News : एमपी के 42 जिलों में राशन वितरण में बड़ी लापरवाही

MP News : एमपी के 42 जिलों में राशन वितरण में बड़ी लापरवाही

MP News : मध्यप्रदेश में सरकारी राशन वितरण प्रणाली में गंभीर लापरवाही सामने आई है.जिसमें एमपी के 42 जिलों की राशन की दुकानें 1 से 15 मई 2025 के बीच बंद रहीं, जिससे एमपी के हजारों गरीबों को राशन से वंचित रहना पड़ गया. सबसे अधिक दुकानें जबलपुर 91 और सागर 43 जिलों में बंद पाई गईं है.

गरीब उपभोक्ता राशन से वंचित

मध्यप्रदेश में सरकारी राशन वितरण प्रणाली की पोल एक बार फिर खुल गई है. प्रदेश के 42 जिलों में 1 से 15 मई के बीच 370 राशन दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं, जिससे हजारों गरीब उपभोक्ता राशन से वंचित रह गए. हैरानी की बात यह है कि यह लापरवाही उस समय सामने आई है, जब केंद्र सरकार की योजना के तहत ई-केवायसी अभियान ज़ोरों पर चल रहा है.

जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 91 दुकानें पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गृह जिले जबलपुर में बंद पाई गईं. वहीं 43 दुकानें खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जिले सागर में भी नहीं खुलीं.

ऑनलाइन निगरानी से खुली पोल

राशन वितरण प्रणाली में POS पॉइंट ऑफ़ सेल मशीनों से लॉग-इन अनिवार्य किया गया है और ऑनलाइन निगरानी भी लागू की गई है इसी व्यवस्था के तहत से यह सामने आया कि कई दुकानों ने दैनिक लॉग-इन तक नहीं किया, जिससे वितरण न होने की पुष्टि हुई है.

ई-केवायसी में भी बाधा

प्रदेशभर में ई-केवायसी का काम 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक पूरा होना था.काम अधूरा रहने के कारण इसे पहले 15 मई और अब 31 मई तक बढ़ाया गया है. लेकिन कई दुकानों के बंद रहने से न तो राशन वितरण हो सका, न ही ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी हो पाई.

खाद्य आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पता लगाया जाए कि दुकानें बंद क्यों रहीं, और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शुरुआती रिपोर्ट में गड़बड़ी का ज़िम्मा जिला खाद्य अधिकारी और सेल्समैनों पर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े :Rewa News : रीवा संजय गाँधी अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें