MP News : अमृत भारत योजना के तहत एमपी के 6 स्टेशनों को मिला नया स्वरूप

MP News : अमृत भारत योजना के तहत एमपी के 6 स्टेशनों को मिला नया स्वरूप

MP News : अमृत भारत योजना के तहत एमपी के 6 स्टेशनों को मिला नया स्वरूप

MP News : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया. जिनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन भी शामिल हैं. इन स्टेशनों को 86 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

एमपी के 6 स्टेशनों को मिला नया स्वरूप

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया . इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख स्टेशनों में नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा को भी नए रूप में जनता को समर्पित किया गया.

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से जुड़े और इस अवसर को बदलते दौर का बदलता भारत करार दिया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी. यह स्वामी विवेकानंद का सपना था, जिसे आज हम मोदी जी के नेतृत्व में साकार होते देख रहे हैं.

एमपी के स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं

एमपी के इन 6 स्टेशनों पर कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से यात्रियों की सुविधाओं को आधुनिक बनाया गया है. इन सुविधाओं में शामिल हैं हाईमास्ट, लाइटिंग,आधुनिक वेटिंग रूम,स्मार्ट टिकट काउंटर,स्वच्छ टॉयलेट्स,दिव्यांगों के लिए रैंप,प्लेटफॉर्म शेल्टर,डिजिटल कोच इंडिकेशन और सूचना डिस्प्ले
हर स्टेशन की दीवारों और इंटीरियर में मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है.

मोदी सरकार की कूटनीति और एकजुट भारत

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री की कूटनीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत अब दुनिया देख रही है. पाकिस्तान को केवल तीन देशों का ही समर्थन मिला, शेष विश्व भारत के साथ खड़ा है. यह मोदी जी में विश्वास और लोकतंत्र की ताकत की जीत है.

भोपाल में बनेगा देश का रेल भविष्य

सीएम मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि भोपाल के भेल में जल्द ही वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे, जिससे मेक इन इंडिया को और गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

यह भी पढ़े :MP News : एमपी के 42 जिलों में राशन वितरण में बड़ी लापरवाही

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें