Rewa News : रीवा के किसान ने किया कमाल,रीवा में भी उग रहा ग्रीन एप्पल
Rewa News : एमपी के रीवा में किसान दिलीप नामदेव ने गर्म जलवायु में ग्रीन एप्पल की सफल खेती कर दिखाई है. मनाली से लाए 10 पौधों से शुरू हुई यह खेती अब प्रति पेड़ 50-60 किलो फल दे रही है. बलुई मिट्टी, ऑर्गेनिक खाद और नियमित देखभाल से यह संभव हुआ. यह प्रयास दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है.
रीवा में भी उग रहा ग्रीन एप्पल
कभी सेब की खेती केवल कश्मीर और शिमला की पहचान थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश का रीवा जिला भी इस सूची में शामिल हो गया है. जिले के किसान दिलीप नामदेव ने वह कर दिखाया है जो अब तक असंभव माना जाता था, उन्होंने 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में ग्रीन एप्पल की खेती कर सफल उत्पादन हासिल किया है.
जानकारी के अनुसार दिलीप ने साल 2023 में मनाली से 10 ग्रीन एप्पल के पौधे लाकर प्रयोग के तौर पर खेती शुरू की थी. खास बात यह है कि ठंडे इलाकों में पनपने वाले इन पौधों ने गर्म जलवायु में भी फल देना शुरू कर दिया. प्रति पेड़ 50 से 60 किलो तक फल का उत्पादन हो रहा है.
फलों के उत्पादन से मिली नई पहचान
किसान दिलीप ने बताया कि सामान्य सेब जहां 80 से 150 रुपये प्रति किलो बिकता है, वहीं ग्रीन एप्पल की बाजार में कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रही है. स्थानीय उत्पादन होने के कारण ट्रांसपोर्ट और एक्सपोर्ट का खर्च नहीं होता, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा होता है.
बलुई मिट्टी और ऑर्गेनिक खाद से मिली सफलता
दिलीप ने बताया कि ग्रीन एप्पल की खेती के लिए हल्की बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. उन्होंने रासायनिक खाद के बजाय ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग किया और नमी बनाए रखी, जिससे पौधे सूखने से बचे. कुठुलिया फार्म स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र से नियमित सलाह लेकर उन्होंने हरमन 99 प्रजाति के सेब के पौधों को सफलतापूर्वक विकसित किया है.
स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है ग्रीन एप्पल
ग्रीन एप्पल न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतरीन माना जाता है. इसमें फाइबर अधिक और कैलोरी कम होती है, जिससे यह वजन घटाने, पाचन सुधारने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा यह डायबिटीज के मरीजों, दिल की सेहत, और त्वचा की चमक के लिए भी फायदेमंद है.
यह भी पढ़े : Rewa News : बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |