MP News : एमपी में बदला मौसम का मिजाज, मानसून की दस्तक करीब
MP News : केरल में समय से पहले पहुंचा मानसून अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है और अनुमान है कि यह 10 से 12 जून के बीच जबलपुर सम्भाग के जरिए मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई जा रही है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप्रेशन से मानसून को और गति मिलने की उम्मीद है.
एमपी में जल्द दस्तक देगा मानसून
इस बार मानसून समय से पहले एमपी में दस्तक दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल में तय समय से पहले पहुंचे मानसून की रफ्तार अब मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही है. वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है और अनुमान है कि 10 से 12 जून के बीच जबलपुर सम्भाग के बालाघाट और डिंडौरी जिलों के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है.
सामान्य से अधिक बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा की सम्भावना है. वर्तमान में जबलपुर समेत पूरे सम्भाग में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तेज गर्मी और उमस के बाद दोपहर में आंधी और हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया डिप्रेशन बन रहा है, जो मानसून को और गति देगा. यदि स्थितियां अनुकूल बनी रहीं, तो मानसून जून के पहले सप्ताह में ही मध्यप्रदेश में दस्तक दे सकता है. आने वाले दो-तीन दिनों में यह ओडिशा, झारखंड और बिहार की ओर भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के शिक्षकों को बड़ी सौगात, जल्द मिलेगा चौथा वेतनमान

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |