Rewa News : बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब परिवार आम के पेड़ के नीचे अस्थायी रूप से रह रहा था. घायल बच्चे का इलाज जारी है, प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार
रीवा जिले की ग्राम पंचायत बरा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बाबूपुर मझिगवा से आकर बसा हुआ बसदेवा समाज का एक परिवार, जो बरा गांव में एक आम के पेड़ के नीचे अस्थायी रूप से रह रहा था, अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया.
जानकारी के अनुसार इस हादसे में माता, पिता और उनका पुत्र – तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
गांव में मातम का माहौल
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार रोज़गार और जीवन यापन के लिए बरा में अस्थायी रूप से रह रहा था. घटना के समय वे सभी पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, जब तेज बारिश के साथ बिजली गिर गई.
यह भी पढ़े : Rewa News : एक बार फिर आरोपों से घिरा रीवा का संजय गाँधी अस्पताल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |