Rewa News : रीवा पुलिस को मिली कोरेक्स तस्करी के मामले में बड़ी सफलता
Rewa News : रीवा पुलिस को कोरेक्स तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. चोरहटा और नौबस्ता पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लंबे समय से फरार चल रहे शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इससे जुड़े बड़े नेटवर्क के सुराग मिले हैं और अन्य गिरफ्तारी की संभावना है.
जानिए पूरा मामला
रीवा में कोरेक्स तस्करी के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत चोरहटा और नौबस्ता थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. साइबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी विजय साहू उर्फ बुच्ची साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कोरेक्स की अवैध खरीद-फरोख्त के कई गंभीर मामले दर्ज थे और वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था.
साइबर सेल की तकनीकी सहायता
जानकारी के अनुसार विजय साहू काफी शातिर अपराधी है और लंबे समय से फरार चल रहा था. साइबर सेल की तकनीकी सहायता से उसकी लोकेशन ट्रैक कर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने टीम की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अवैध नशा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |