MP News : एमपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
MP News : एमपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, जो केवल बच्चों और हितग्राहियों के लिए होगा. केंद्रों में रख-रखाव, सर्वेक्षण और पोषण गतिविधियां होंगी. बच्चों को रेडी-टू-ईट भोजन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वितरित किया जाएगा. पोषण वाटिकाएं तैयार की जाएंगी और विशेष निगरानी की व्यवस्था भी रहेगी.
ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 1 जून से 15 जून तक 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।. यह अवकाश विशेष रूप से तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं अन्य हितग्राहियों के लिए लागू रहेगा. हालांकि, इस अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी.
जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों में यह अवकाश कालखंड केंद्रों में रख-रखाव, दस्तावेज संधारण, वार्षिक सर्वेक्षण तथा पोषण संबंधी गतिविधियों के लिए निर्धारित किया गया है.
रेडी-टू-ईट भोजन का वितरण
अवकाश अवधि में केंद्रों में आने वाले बच्चों को नियमित नाश्ते और गर्म पके भोजन के स्थान पर रेडी टू ईट भोज्य पदार्थ वितरित किए जाएंगे. इनका वितरण महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा, ताकि पोषण की निरंतरता बनी रहे.
पोषण वाटिका की तैयारी
इस अवधि में पोषण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए बाउंड्रीवाल युक्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कुपोषित बच्चों के घरों में पोषण वाटिका विकसित की जाएगी। इसके तहत क्यारियों की तैयारी की जाएगी और बीज व पौधों की व्यवस्था पंचायतों के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी.
निगरानी और विशेष ध्यान
महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष सहयोग की आवश्यकता वाले केंद्रों पर विशेष ध्यान देते हुए निरंतर निगरानी करेंगे. इसका उद्देश्य है कि योजना का लाभ सभी हितग्राहियों तक समान रूप से पहुंचे.
यह भी पढ़े : MP News : सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम मोदी 31 मई को करेंगे लोकार्पण

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |