Rewa News : रीवा ज़ोन में नशे के खिलाफ अभियान तेज़, तस्करों में मचा हड़कंप
Rewa News : रीवा ज़ोन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनगवां थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस कार्रवाई से जहां पुलिस में उत्साह है, वहीं तस्करों में हड़कंप मचा है. यह कार्रवाई मुखबिर तंत्र की मजबूत सूचना के आधार पर की गई.
मनगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रीवा जोन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का बड़ा असर सामने आया है. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में और मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है. कार्रवाई के दौरान करीब तीन कुंटल गांजा जब्त किया गया है.
थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि उन्होंने पूर्व से ही मुखबिर तंत्र को मजबूत किया था, जिसके चलते इस तरह की महत्वपूर्ण सूचना समय रहते प्राप्त हुई और कार्रवाई सफल हो सकी. फिलहाल पूछताछ जारी है और गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संलग्नता की जांच की जा रही है.
नशा तस्करों के बीच मचा हड़कंप
रीवा पुलिस इस कार्रवाई के बाद काफी उत्साहित है, वहीं नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि मनगवां थाना पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई प्रभावी कार्रवाइयाँ कर चुका है और नशे के खिलाफ सबसे अधिक सक्रिय थानों में गिना जाता है.
मादक पदार्थ की कीमत
जानकारी के अनुसार इस सफल कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए गांजा जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹44 लाख आँकी गई है, और जब्त किए गए वाहन में एक कार, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6.50 लाख बताई गई है.
यह भी पढ़े : MP News : सतना को मिला नया एयरपोर्ट, पांच जिलों को सीधा हवाई लाभ

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |