Rewa News : रीवा में मेडिकल एजेंसी के जरिए अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा
Rewa News : रीवा जिले के चोरहटा पुलिस ने मेडिकल एजेंसी की आड़ में चल रहे नशीली दवाओं के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एजेंसी संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास दवाओं के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे और वह उन्हें तस्करों को सप्लाई करता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें चोरहटा पुलिस द्वारा एक थोक दवा विक्रेता मेडिकल एजेंसी की आड़ में चल रहे नशीली दवाओं के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने एजेंसी संचालक मनोज गुप्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, चोरहटा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सज्जन पटेल निवासी चुरहट को नशीली टेबलेट ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ में सज्जन ने खुलासा किया कि उसे ये टेबलेट मेडिकल एजेंसी संचालक मनोज गुप्ता ही देता था।
गोदाम से नशीली टेबलेट जब्त
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मनोज गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान, पुलिस को 3.60 लाख से ज्यादा नशीली टेबलेट मिलीं, जिन्हें नियम विरुद्ध तरीके से कंपनियों से एजेंसी के नाम पर मंगवाया गया था। मनोज गुप्ता के पास इन दवाओं की खरीद-फरोख्त के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। वह इन नशीली टेबलेट को सीधे तस्करों को सप्लाई करता था।
मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर ले लिया गया है।
पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य तस्करों की भी पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन सभी तस्करों की कुंडली तैयार की जा रही है जो इन आरोपियों से नशीली टेबलेट खरीदकर आगे बेचते थे।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी मनोज गुप्ता पहले भी ऐसे ही मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पिछले साल सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे उपरहटी स्थित उसके गोदाम से 65 लाख रुपये की नशीली टेबलेट और सिरप के साथ गिरफ्तार किया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह एक बार फिर इस अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया था।
यह भी पढ़े : Rewa News : जर्जर भवन के विद्यालय में फिर चालू होगा नया शिक्षण सत्र

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |