Bansagar Canal Project : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बाणसागर नहर परियोजना
Bansagar Canal Project : बाणसागर नहर परियोजना जो हजारों किसानों के लिए खुशियों का सौगात देने वाला था। लेकिन यह सौगात ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच में बट गया। इस परियोजना का फीता कटे 9 साल बीत गए है। किसानों को तो बस ढेला भर आश्वासन मिला और ठेकेदारों के हिस्से में आई पैसे वालीं मलाई।
नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दर्जनों किसानो के खेतो मे भरा पानी फसल हुईं चौपट। जवा तहसील के रिमारी, खाझा सहित अन्य गांवों के किसानो की फ़सल नहर में पानी छोड़ने की वजह से हुईं नष्ट। वहीं किसानों ने गुणवत्ता पर भी आरोप लगाया।
Bansagar Canal Project : रीवा जिले के जवा तहसील में नहर निर्माण का कार्य चल रहा है। जहाँ अभी नहर विभाग के आधिकारीयों ने बिना निरीक्षण किए अधूरे निर्माण में ही पानी छोड़ दिया दिया और नहर में पानी छोड़ने से मदरी, खाझा, रिमारी सहित कई गावों में नहर का पानी किसानो की बोई फसल में चला गया। इस जल्दबाज़ी के चक्कर में दर्जनों किसानो की फ़सल पानी में डूब गई। जिससे किसानो में नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल :
वहीं किसानो का कहना है कि वैसे भी बेमौसम बरसात और ओला पड़ने से फसल नष्ट हो गई और जो बची हुईं थी वो नहर के पानी से चौपट हो गई। जब नहर में पानी ही छोड़ना था तो पहले नहर का निरक्षण नहर विभाग के अधिकारियों को करना था की कहीं किसानो की फ़सल का नुकसान तो नही है पर अधिकारियों के लापरवाही और मनमानी रवैया का अंजाम किसानो को भुगतना पड़ा और किसानो की गेहूं और चने की फसल में पूरी तरह से पानी भर गया।
जिससे किसानो की फ़सल पानी से डूब गई। वहीं किसानो ने प्रशासन से नहर विभाग के लापरवाह आधिकारीयो पर कार्यवाही करतें हुए फसलों से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |