Search
Close this search box.

BSP Candidate Narayan Tripathi : लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन नारायण का बैंक-बैलेंस जान हो जाएंगे हैरान

BSP Candidate Narayan Tripathi : लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन नारायण का बैंक-बैलेंस जान हो जाएंगे हैरान

BSP Candidate Narayan Tripathi : लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन नारायण का बैंक-बैलेंस जान हो जाएंगे हैरान

BSP Candidate Narayan Tripathi : अपने सटीक और तीख़े बयानों और राजनैतिक दांव पेंचों के कारण विंध्य ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश की सियासत में पहचाने जाने वाले मैहर के पूर्व विधायक व सतना संसदीय सीट से BSP प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी स्टाइलिश पहनावे और लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन तो हैं लेकिन उनके पास न तो अपने नाम पर घर है और न ही कोई गाड़ी है।

चार बार मैहर क्षेत्र के विधायक रह चुके बसपा प्रत्याशी नारायण के पास नगदी तो 3 लाख 80 हजार रुपए है। लेकिन बैंक बैलेंस सिर्फ 528 रुपए का ही है। उनकी पत्नी के पास तो बैंक में खाता तक नहीं है लेकिन 3 लाख 17 हजार रुपए की नगदी उनके भी हाथ में हैं।

नारायण और उनकी पत्नी का न तो कही कोई निवेश है, न उनके पास बीमा पॉलिसियां हैं और न ही किसी कंपनी के शेयर ही उन्होंने ले रखे हैं। ज्वेलरी के नाम पर जहां नारायण के पास 5 तोला सोने की बनी अंगूठियां हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास भी केवल 72 ग्राम सोने के बने आभूषण ही हैं। मैहर के लटा गांव के रहने वाले नारायण ने निर्वाचन आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में अपना व्यवसाय तो कृषि बताया है लेकिन कृषि भूमि का उल्लेख नहीं किया है।

नारायण के पास अपने नाम पर घर और गाड़ी भी नहीं है लेकिन पत्नी के नाम पर मैहर में 36 सौ वर्ग फुट में बना एक मकान है। मकान की कीमत फिलहाल तो 85 लाख बताई गई है लेकिन उस पर बैंको का 67 लाख रुपए कर्ज है। हालांकि कर्जदार भी खुद नारायण नहीं बल्कि उनकी पत्नी हैं।

नारायण की अचल संपत्ति शून्य है जबकि वे फिलहाल 5 लाख 85 हजार 528 रुपए की चल संपत्ति के मालिक हैं। इसके ठीक उलट उनकी पत्नी के पास कुल 6 लाख 24 हजार रुपए की चल संपत्ति और 85 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से आचार्य की उपाधि प्राप्त नारायण के पास पैन कार्ड तो है लेकिन उन्होंने कभी रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें : BSP SATNA : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें