Gudh Vidhansabha : आखिर क्यों इस विधायक को ग्रामीणों ने गाँव से किया बाहर ?
( रीवा जिले के एक विधायक जिन्हे 2023 विधानसभा चुनाव में जनता ने चुना और अब वही जनता उन्हें गाँव से निकाल रही है जिसका वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आइये जानते है की आखिर ये विधायक जी कौन है और जनता इन्हें गाँव से क्यों निकाल रही है )
Gudh Vidhansabha : रीवा जिले की गुढ विधानसभा से निर्वाचित बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह अपने लाव लस्कर के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार पर निकले थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और उनका विरोध शुरू करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय ठगने वालों के विरुद्ध जनता अब लामबंद हो गई है, भाजपा का दिखाया झूँठा सपना एक मायाजाल की तरह है, कहते कुछ है करते कुछ है, जिससे अब सांसद विधायक का विरोध शुरू हो गया है. हर ग्राम पंचायत में लोगो के बीच यह बात आम हो गईं है इस बार जुमलेबाजों को वोट नही करना है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ गुढ़ विधानसभा अंतर्गत रघुनाथपुर देवरा पंचायत में 50 एकड़ खेत जल गया था. सूचना मिलते ही कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा मौके पर वहां पहुंच गए एवं स्थानीय किसानों की पीड़ा को देखकर प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर से बात की , किंतु स्थानीय भाजपा विधायक एवं सांसद नजर नहीं आए, किसानों के दुःख के समय में नदारद रहे जिससे अब ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विधायक जी को उलटे पाँव लौटा दिया.
अब यहा सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है की 2023 विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा ही विधायक जी को चुना गया था और अब वही जनता विधायक को गाँव से बाहर निकाल रही है. अभी चुनाव हुए कुछ ही माह हुए और अभी में स्थिती यह है की जनपर्तिनिधि को गाँव में पैर नहीं रखने दिया जा रहा.
सवाल आप सब से है की क्या आप अपने मत का प्रयोग करते वक्त यह नही सोचते की आपके हित में जनप्रतिनिधि काम करेंगे या नहीं आपके सुख दुःख में साथ रहेंगे या नही आखिर क्यों ऐसी स्थिति बन रही है की निर्वाचित प्रतिनिधि को गाँव में घुसने नहीं दिया जा रहा है?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |