Health Department : मौसम की मार से बढ़े रहे बीमार
Health Department : बदलते मौसम के साथ रीवा के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में सुबह से शाम तक ओपीडी में लंबी कतारें लग रही हैं। सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि ठंड के मौसम में ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2 हजार के बीच मरीज पहुंच रहे थे।
वहीं अब संजय गांधी अस्पताल में प्रतिदिन पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर दो से ढाई हजार के बीच हो गई है। मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी 15 दिनों में हुई है। अस्पताल आने वाले मरीजों में सबसे अधिक तादाद बच्चों और महिलाओं की है।
Health Department : बढ़ती गर्मी के साथ हीट स्ट्रोक, सन स्ट्रोक, फूड पॉइजनिंग, स्किन रैशेज और पीलिया का खतरा भी बना रहता है। ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी और जुकाम से संबंधित हैं। इनके अलावा पीलिया और टाइफाइड के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
वायरल बुखार के साथ ही आंखों की समस्या,शरीर और जोड़ों में दर्द के मामले सामने आ रहे हैं। कोई भी लक्षण समझ आने पर बिना देरी के तत्काल जांच करवानी चाहिए। साथ ही डॉक्टर से नियमित रूप से परामर्श लेते रहना चाहिए।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |