Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू,जानिए चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी
Loksabha Election 2024 : 16 मार्च यानि शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव होंगे। रीवा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल यानि शुक्रवार के दिन वोटिंग की जाएगी। वहीं मतगणना 4 जून को होगी। रीवा में 28 मार्च से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 4 अप्रैल तक चलेगी। प्रत्याशियों की नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया गया है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 50 हजार है।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 6 मई को वोटिंग हुई थी। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से जनार्दन मिश्रा प्रत्याशी थे और कांग्रेस से सिद्धार्थ तिवारी जिसमे 5लाख 83हजार 769 वोट जनार्दन मिश्रा को मिले वहीं 2लाख 70 हजार 961 वोट सिद्धार्थ तिवारी को मिले थे। अगर जीत हार की मार्जिन पर बात करें तो 3लाख 12 हजार 808 वोटो के अंतर से जनार्दन मिश्रा जीते थे।
वही 2014 में भाजपा से जनार्दन मिश्रा को 3 लाख 83हजार 320 वोट मिले जबकि सुंदरलाल तिवारी को 2लाख 14हजार 594 वोट मिले थे।
ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि टीमें पहले से सक्रिय और तैयार रहें :
चुनाव आयोग के निर्देश मिलने पर रीवा में भी लोकसभा चुनाव को लेकर जोरो शोरो से तैयारियां शुरू हो गई हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि FST और SST Team को फर्स्ट राउंड की ट्रेनिंग दे दी गई है। ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि टीमें पहले से सक्रिय और तैयार रहें। जिससे लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सही ढंग से पालन किया जा सके।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से हो इसकी जवाबदारी एफएसटी और एसएसटी टीमों की होती है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसटी टीम चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग का काम करती है। वही एफ़एसटी टीम अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर राजनीतिक दलों द्वारा जनता को प्रलोभन देने और धमकाने पर कार्रवाई करती है।
साथ ही एफएसटी टीम कार्रवाई की वीडियोग्राफ़ी भी करती है। इसलिए रीवा में प्रत्येक विधानसभा में दोनों ही टीमों के तीन-तीन दल सक्रिय रहेंगे। सी विजिल एप से शिकायत दर्ज होने पर पांच मिनट में शिकायतकर्ता के मोबाइल पर इसकी सूचना आ जाएगी।
जाने कितनी है कुल मतदाताओं की संख्या और मतदान केन्द्र :
Loksabha Election 2024 : फ्लाइंग स्क्वाड को 15 मिनट में निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जांच करके 30 मिनट में प्रतिवेदन दर्ज करना होगा।आयोग द्वारा उम्मीदवार के लिए 40 लाख रुपए अधिकतम व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार निर्धारित गतिविधियों और प्रचार सामग्री में ही इन्हें व्यय कर सकता है।
इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का व्यय अवैधानिक माना जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को मतगणना समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर चुनाव खर्च का पूरा विवरण देना भी अनिवार्य है। चुनाव खर्च की निगरानी के लिए जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर दल तैनात रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : आखिर क्यों भाजपा को लेकर छलका,पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह का दर्द ?
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 50 हजार से अधिक है। सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। दिव्यांग मतदाता और 85 साल से अधिक आयु के मतदाता डाकमत पत्र के माध्यम से घर से भी मतदान कर सकते हैं।
जिले में 85 साल के 15,635 मतदाता और 13,753 दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान केन्द्र में इन्हें मतदान करने के लिए पूरी सुविधा दी जाएगी। जिले भर में कुल 2,014 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, मध्यप्रदेश से 10 नाम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |