Search
Close this search box.

LOKSABHA ELECTION 2024 : आखिर क्यों की लोकसभा प्रत्याशी ने एसडीएम को हटाए जाने की मांग ?

LOKSABHA ELECTION 2024 : आखिर क्यों की लोकसभा प्रत्याशी ने एसडीएम को हटाए जाने की मांग ?

LOKSABHA ELECTION 2024 : आखिर क्यों की लोकसभा प्रत्याशी ने  एसडीएम को हटाए जाने की मांग ?

LOKSABHA ELECTION 2024 : रीवा लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है और EVM सुरक्षित इंजीनियरिंग कॉलेज में रखवा दी गयी है वही अब लोकसभा प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात एसडीएम को हटाए जाने की मांग की है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और आखिर इस लोकसभा प्रत्याशी ने एसडीएम को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से हटाए जाने की मांग क्यों की है।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र रीवा-10 में मतदान हो चुका है। मतदान में प्रयुक्त ईवीएम मशीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में रखी है। इन ईवीएम मशीन की सुरक्षा जिम्मेदारी एसडीएम वैशाली जैन को दी गई है। एसडीएम जैन की इस तैनाती का बसपा लोकसभा प्रत्याशी ने विरोध जताया है। इस संबंध में बसपा लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा है। इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी भेजी गई है।

पत्र में बसपा लोकसभा प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अवैधानिक तरीके से भूमि हथियाने के लिए एसडीएम जैन की नियुक्ति यहां करवाई गई है, जिनके द्वारा बसपा प्रत्याशी की माता कमला पटेल के ऊपर अनाधिकृत तौर पर राजस्व के निर्णय देकर वादी-प्रतिवादी के रुप में फैसला करके पुलिस प्रकरण को प्रमाणित करने में सहयोग कर रही हैं।

LOKSABHA ELECTION 2024 : उक्त आरोप लगाते हुए बसपा प्रत्याशी ने पत्र में लेख किया कि उक्त जानकारी पहले भी शिकायती पत्र में दी जा चुकी है। इसके बाद भी उन्हें ईवीएम की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया, जो बसपा प्रत्याशी को नुकसान पहुँचाने अपने पद का दुरुपयोग कर सकती हैं। इसके लिए उनके द्वारा ईवीएम में हेर-फेर भी की जा सकती हैं। ऐसी आशंका जताते हुए बसपा प्रत्याशी ने एसडीएम जैन को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से हटाए जाने की मांग की है

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : मतदान दल की इस टीम का हुआ सम्मान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें