Search
Close this search box.

म. प्र. न्यूज़ : आस्ट्रेलियन नागरिक से धोखाधड़ी , ठगे 1 करोड़ रुपए

म. प्र. न्यूज़ : आस्ट्रेलियन नागरिक से धोखाधड़ी , ठगे 1 करोड़ रुपए

म. प्र. न्यूज़ : आस्ट्रेलियन नागरिक से धोखाधड़ी , ठगे 1 करोड़ रुपए

म. प्र. न्यूज़ : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में CYBER CELL ने एक ऐसे आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है . जो की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ APP बनाने के नाम पर करीब एक करोड रुपए की ठगी की है . पुलिस ने आरोपी के पास से वेबसाइट की होस्टिंग की ओनरशिप के दस्तावेज जब्त किए हैं . पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पड़ता की जा रही है .

शिकायतकर्ता ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया का निवासी हैं इंदौर शहर के व्यक्ति को अर्टानी के जरिए से पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया गया था . इसके बाद पुलिस ने महेंद्र सलूजा नाम के आरोपियों को हिरासत में लिया है . महेंद्र से पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले नागरिक ने वेबसाइट का डोमेन खुद खरीदा था . इसके बाद काम करने के लिए उसने पैसे लिए .

वेबसाइट की होस्टिंग पहले ऑस्ट्रेलियन नागरिक ने Hostgeek पर ली थी . इसके बाद महेंद्र के कहने पर उसने होस्टिंग ट्रांसफर कर दी महेंद्र वेबसाइट पर जो भी काम करता था उसका सिर्फ पैनल ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एक्सेस नहीं कर पा रहा था .आरोपी जो वेबसाइट बना रहा था  . उसके जरूरी सच नष्ट ना हो इसके लिए वेबसाइट की हॉस्टल को कोर्ट की अनुमति के बाद साइबर सेल ने अपनी हिरासत में ले लिया .

शिकायत में आरोपी ने कहा है कि महेंद्र ने वेबसाइट एप्पल कंपनी के डिवाइस पर चलने के लिए डेवलप वेबसाइट चलाने के लिए होस्टिंग सर्वर भी अपने पास ही रखा था . ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से पैसे लेने के लिए फर्जी एग्रीमेंट बनाया NGO बनाने के लिए भी पैसे लिए ऐसे करते करते क़रीब एक करोड रुपए आरोपी ने ले लिए थे . SP साइबर सेल जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल हो रही है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें