MP Board Result 2024 : आ गया MP बोर्ड का रिजल्ट, रीवा की बेटी ने प्रदेश में किया टॉप
MP Board Result 2024 : माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की 10th और 12th की फाइनल परीक्षा के रिजल्ट्स घोषित कर दिए गए हैं. इसमें 10वीं कक्षा में मंंडला की अनुष्का अग्रवाल और 12वींं कक्षा में अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में टॉप किया है. नतीजे घोषित होने के बाद मध्यप्रदेश में बेहद ख़ुशी का माहौल है.अगर आपका बच्चा भी 10वी या 12वी MP Board का एग्जाम दे चुका है तो आप घर बैठे अपने बच्चे का रिजल्ट देख सकते हैं.
इसके लिए MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना Roll Number डालना होगा. छात्र MPBSE के मोबाइल ऐप (MPBSE MOBILE App) पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
MPBSE रिजल्ट के साथ हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. MP में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.
MP 10वीं टॉपर की लिस्ट :
- अनुष्का अग्रवाल, मंडला (495/500)
- रेखा रेबारी, कटनी (493/500)
- इश्मिता तोमर, आगर मालवा (493/500)
- स्नेहा पटेल, रीवा (493/500)
- सौरभ सिंह, सतना (492/500)
- सौम्या सिंह, रीवा (491/500)
- जोयल रघुवंशी, विदिशा (491/500)
- अंकिता उरमलिया, जबलपुर (491/500)
- खुशबू कुमारी, मंडला (491/500)
- प्रगति असाटी, दमोह (490/500)
- श्रुति तोमर, मुरैना (490/500)
MP बोर्ड कक्षा 12वी के टॉपर (ARTS) :
- जयंत यादव, शाजापुर (487/500)
- कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर (486/500)
- निशा भारती, नरसिंहपुर (484/500)
- चेतना कछवाहा, मंडला (483/500)
- दिव्या भीलवार, ग्वालियर (482/500)
- अभिनीष त्रिपाठी, सतना (482/500)
- मुस्कान कुशराम, मंडला (482/500)
- शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा (482/500)
- प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद (481/500)
- रोहित कुशवाहा, छतरपुर (480/500)
- श्रुति दहिया, जबलपुर (480/500)
इसे भी पढ़ें : Rewa Latest News : रीवा में पत्रकार के साथ हुई मारपीट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |