LOKSABHA ELECTION 2024 : सतना में मतदान सामग्रियों का हुआ वितरण
LOKSABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज शासकीय वेंकट क्रमांक 1 विद्यालय में मतदान सामग्री वितरण की जा रही है जहां जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्रियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे।
सतना लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की सामग्रियां आज वितरित की जा रही है। शहर के साथ की वेंकट क्रमांक 1 विद्यालय में आज भारी संख्या में पोलिंग एजेंट को मतदान सामग्रियां दी जा रही हैं। लोकसभा आम निर्वाचन 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 तक सतना लोकसभा में 1950 मतदान केंद्रों में मतदान होगा।
LOKSABHA ELECTION 2024 : सतना संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सतना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 1376 और मैहर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्र में 574 मतदान केंद्र सहित कुल 1950 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र सतना के अंतर्गत शामिल विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 257, रैगांव में 259, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279 एवं विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान में 307 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं।
इनमें लगभग 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रो की वेब कास्टिंग होगी, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, फर्नीचर, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 1950 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 8 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 92 हजार 427 पुरुष और 8 लाख 12 हजार 827 महिला मतदाता, 6 अन्य तथा 3563 सर्विस मतदाता शामिल हैं।
इसे भी पढ़े : Rewa Loksabha : रीवा लोकसभा के प्रत्याशी की गाड़ी में किसने लगाई आग ?
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |