MP News : फिर बिगड़े मंत्री जी के बोल, मंत्री जी ने अधिकारी को दे डाली गाली |
MP News : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आए दिन लोगों को बेइज्जत करते नजर आते हैं। कभी भरे मंच से अपने कार्यकर्ताओं को ही भिखारी कह देते हैं तो कभी किसी और पर भड़क उठते हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई,मंत्री ने आज भरी जनता के सामने एक अधिकारी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फिर बिगड़े मंत्री जी के बोल
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल आज शिवपुरी प्रवास पर थे। जहां वह बैराड़ जनपद के ग्राम देवपुरा में जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा, “गर्मियों में पौधा रोपण कौन करता है? हम लोग तो 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे।”इसी बात के साथ अन्य किसी बात पर मंत्री इतना नाराज हो गए कि वे टेंट में इंतजार कर रही आम जनता और आदिवासियों से बिना मिले ही चले गए। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भी मौजूद थे।
पहले भी जनता को बता चुके हैं भिखारी
जानकारी के अनुसार यह पहली बार नहीं हुआ है जब मंत्री प्रह्लाद पटेल अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इससे पहले वह जनता को भीख मांगने वाला बताकर भी विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा,“लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। लोग नेताओं को एक माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं।” इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़े : MP News : भाजपा कर रही लाड़ली बहनों के साथ धोखा : जीतू पटवारी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |