MP News : भाजपा कर रही लाड़ली बहनों के साथ धोखा : जीतू पटवारी
MP News : लाड़ली बहना योजना से जुड़ी मध्य प्रेदश की महिलाओं की निगाहें उनके बैंक खाते पर है क्योंकि इस बार लाड़ली बहना योजना की अप्रैल महीने की किस्त 10 तारीख को ट्रांसफर नहीं हुई है। लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी और 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने के अधूरे वादे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सरकार ने कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं की है ।
लाड़ली बहनों के साथ धोखा
लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज और अब मोहन सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने योजना में 3 हजार रुपए तक बढ़ाने के वादे पर सरकार की चुप्पी को लेकर तीखे सवाल खड़े किए हैं। लाड़ली बहनों के खाते में सरकार हर महीने 10 तारीख तक पैसे डालती थी हालांकि इस बार यह राशि अभी तक नहीं आई है। इस बार लाड़ली बहना योजना की अप्रैल महीने की किस्त 10 तारीख को ट्रांसफर नहीं हुई है. तो, आखिर कब मिलेगा महिलाओं को उनका पैसा?
जानकारी के अनुसार पटवारी ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि बीजेपी ने सिर्फ वोट के लिए झूठ बोला और अब लाड़ली बहनों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। सरकार ने अभी तक 15 हजार 748 महिलाओं के नाम उनके निधन के बाद योजना से हटा दिए हैं। इसके साथ ही पहले से ही 60 साल की आयु पूरी करने वाली करीब 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पोर्टल से हटा दिए गए हैं। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि वादा निभाएं और तुरंत 3 हजार रूपए प्रतिमाह की राशि जारी करें।
यह भी पढ़े : MP News : नियमों का उल्लंघन कर रही एमपी पुलिस

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |