MP News : कांग्रेस ने अंबेडकर के योगदान को नकारा : सीएम मोहन
MP News : सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर के योगदान को नकारा है | कांग्रेस को ये गलती नहीं करनी चाहिए थी कांग्रेस ने उनके योगदान को हमेशा नकारा। बाबा साहेब को लोकसभा चुनाव जीतने नहीं दिया। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग का जीवन बदल दिया।
कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान
सीएम मोहन यादव दिल्ली से सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और महू जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा ने उन सभी कामों को प्रावधान और नियमों में बाधा, जो देश में समस्या बन सकते है। अंबेडकर जी भारत के भविष्य को जानते थे। वे समाज की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को हमेशा नकारा। बाबा साहेब को लोकसभा चुनाव जीतने नहीं दिया। लोकसभा में आंबेडकर जाते तो कितना गौरव बढ़ता। कांग्रेस को ये गलती नहीं करनी चाहिए थी
अंबेडकर ने दी आरक्षण की सौगात : सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर ने आरक्षण की सौगात दी। 1951 के आंकड़ों के अनुसार एससी-एसटी की साक्षरता दर तब डेढ़ प्रतिशत थी, आज यह 59 प्रतिशत तक पहुंची है। इसमें अंबेडकर जी का योगदान है। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग का जीवन बदल दिया। बाबा साहेब ने सभी वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने समाज की समानता के लिए, गरीब वर्ग की शिक्षा के लिए काफी काम किए।
अंबेडकर के सिद्धांत अपना रही बीजेपी : सीएम मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने भी आंबेडकर के सिद्धांत अपनाकर निर्धन वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई। उसका लाभ भी उस वर्ग को मिल रहा है। केंद्र सरकार ने आंबेडकर की जन्मस्थली से दिल्ली तक आने – जाने के लिए एक ट्रेन भी शुरू की है। मुख्यमंत्री इंदौर में संविधान महाकुभं में पहुंचे। यहां उन्होंने सभी को संविधान की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़े : MP News : मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद अधिकारी सस्पेंड

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |