MP News : भोपाल में किसान कांग्रेस का हल्ला बोल, विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
MP News : मध्य प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही माहौल गरमा गया है। किसान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के रंगमहल चौराहे पर एकत्रित हो रहे हैं और वहां से रैली के रूप में रोशनपुरा चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर प्रस्थान करेंगे |
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदर्शन में होंगे शामिल
मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले मोदी गारंटी के तहत किसानों से कई बड़े वादे किए थे। इनमें 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी, 450 रुपए में गैस सिलेंडर और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देने जैसे वादे शामिल थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार इन वादों को पूरा करने में असफल रही है।
इस बड़े प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने किसानों और आम जनता को ठगने का काम किया है, इसलिए अब सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा-अब नहीं झुकेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों, डंडों और पानी की बौछारों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और वादाखिलाफी करने वाली सरकार को विधानसभा में घेरेंगे|
इस प्रदर्शन के चलते भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग लगा दी है और विधानसभा मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी हाल में अपना प्रदर्शन करेंगे और किसानों के हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में पब्लिक प्लेस पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |