Rewa News : ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का शिकार बनी महिला, न्याय की गुहार

Rewa News : ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का शिकार बनी महिला, न्याय की गुहार

Rewa News : ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का शिकार बनी महिला, न्याय की गुहार

Rewa News : रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी बहन के देवर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने रविवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा।

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी मैहर का रहने वाला है और उसे बहला-फुसलाकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यंकट रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां उसने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बाद में इसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद बीते एक साल में आरोपी ने तीन बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके दोनों पैर टूट गए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

महिला ने बताया कि जबलपुर में इलाज के दौरान उसने अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद पति के सहयोग से वह पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी टीआई निशा मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : MP News : भोपाल में किसान कांग्रेस का हल्ला बोल, विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें