Rewa News : रीवा में पब्लिक प्लेस पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Rewa News : रीवा के नवनिर्मित अटल पार्क के मुख्य द्वार पर शनिवार को एक युवक ने बुलेट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर दहशत फैला दी। यह घटना उस समय हुई जब वहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। युवक ने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही रीवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए की स्टंटबाजी
रीवा के अटल पार्क में लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बुलेट बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है | थाने लाए जाने पर युवक अंगद त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि उसने यह स्टंट सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया था। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने अटल पार्क के सामने अत्यंत खतरनाक तरीके से बाइक चलाई, जिससे वहां मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।
स्टंट के खिलाफ पुलिस की सख्ती
टीआई शिवा अग्रवाल ने कहा कि अटल पार्क में परिवार और बच्चे घूमने आते हैं, ऐसे में इस तरह के खतरनाक स्टंट किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने आम जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने से बचें। यह न केवल खुद के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह के स्टंट करना कानूनी अपराध है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Satna News : भाजपा नेता लक्ष्मी यादव का खजुराहो में हार्ट अटैक से निधन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |