MP News : शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली
MP News : भोपाल, रातीबड़ थाना क्षेत्र के बिशन खेड़ी में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी से एक बड़ा मामला सामने आया है, दरअसल इस अकादमी के रेस्ट रूम में रविवार की शाम को 17 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद को गोली मार ली.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार खिलाडी अशोक नगर निवासी 17 वर्ष का यर्थात रघुवंशी था जिसने शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में रविवार की शाम को पांच बजे खुद को गोली मार ली. पुलिस द्वारा बताया गया कि उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को हमीदिया अस्पताल पोस्टमार्टम के भिजवा कर उसके स्वजनों को सूचना दे दी है.
रेस्ट रूम में खुद को मारी गोली
रातीबड़ पुलिस के अनुसार यर्थात रघुवंशी रोजाना की तरह शाम को शूटिंग अकादमी आया जिसके थोड़ी देर बाद वह रेस्ट रूम में गया जहाँ उसने खुद को गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर तुरंत अकादमी के कर्मचारी दौड़े तो यर्थात खून में लथपथ पड़ा था और उसकी गन पास ही थी.
परिजनों और अकादमी कर्मचारियों के होंगे बयान
अकादमी द्वारा अधिकारियों ने पूरे मामले की सूचना रातीबड़ थाने को दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की, यर्थात के पिता जिला खेल अधिकारी है उसके गोली मारने के पीछे क्या कारण है, ये परिजनों और अकादमी के कर्मचारियों के बयान के बाद ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़े : Rewa News : ट्रक ड्राईवर पर हुआ जानलेवा हमला, मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |