Rewa News : अवैध कफ सिरप की बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
Rewa News : रीवा, रीवा के कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से 60 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है 18 साल से आरोपी अपराध की दुनिया में सक्रिय है जिस पर 43 मामले दर्ज हैं.
जानिए पूरा मामला
थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि लाल रंग की बाइक में सवार होकर कबाड़ी मोहल्ला का सूरज लोनिया नीले आसमानी रंग के पिठ्टू बैग से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप, ए.जी. कॉलेज की तरफ से बड़ी पुल तरफ ला रहा है. आरोपी सूरज लोनिया पिता सुजई उर्फ रामसजीवन लोनिया उम्र 36 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला को बड़ी पुल पर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से 60 शीशी प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप बरामद की गई है इसी के साथ एम.पी. 17 एम.क्यू 8685 क्रमांक वाली लाल रंग की बाइक भी जब्त की गई है जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है.
8/21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
टीचर ने 6वीं के छात्र को दी तालिबानी सजा,उखाड़े सिर के बाल,क्लास में चैप्टर का नाम नहीं बताने पर पीटा
पहले से कई मामले थे दर्ज
जानकारी के अनुसार पहले से आरोपी के खिलाफ रीवा जिले के विभिन्न थानो में 43 मामले दर्ज हैं जिसमें अवैध शराब बिक्री करने, मारपीट, अवैध नशीली कफ सीरफ की बिक्री जैसे अपराध शामिल हैं.
इसके खिलाफ कई बार जिला बदर के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर द्वारा बताया गया की आरोप कबाड़ी मोहल्ला वार्ड 06 थाना सिविल लाइन का रहने वाला है. जब्त 60 सीसी नशीली ओनेरेक्स कफ सिरफ की कीमत 10 हजार 800 रुपए है.
यह भी पढ़े : MP News : शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |