Rewa News : सालो से देता रहा पत्नी बनाने का झांसा, युवती को छोड़ युवक हुआ फरार
Rewa News : रीवा, रीवा जिले से फिर एक बार मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पिछले 7 सालो से एक युवक युवती को अपनी पत्नी बनाने का झांसा देता रहा इसी के साथ युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा, गुरुवार के दिन युवक युवती इंदौर से रीवा पहुंचे थे उसी समय रीवा के पुराने बस स्टैंड पर युवक युवती को बस स्टैंड पर छोड़कर वहा से फरार हो गया. जिसके बाद युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र का है दरअसल युवती अपनी बहन के घर आया जाया करती थी, वही बाबा के बरौली निवासी विकास मिश्रा की उसके साथ बातचीत शुरू हुई. युवक युवती के साथ संबंध बढ़ाता रह उसके बाद 7 सालो तक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
युवती की मांग में भरा था सिंदूर
जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले ही युवक अपने जन्मदिन पर उसे इंदौर ले गया, जहां युवक ने एक कमरे में युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे, युवती ने जब कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया तो वह युवती को लेकर रीवा आया और पुराने बस स्टैंड में छोड़कर वहां से फरार हो गया.
गर्भवती होने पर गिराया बच्चा
पीड़िता द्वारा बताया गया कि बीच में वह एक बार गर्भवती भी हुई थी तब युवक ने उसे गोली खिलाकर बच्चा गिरा दिया था पीडिता की मांग है कि युवक ने जब उसके मांग में सिंदूर भरा है तो वह अब उसके साथ विवाह भी करें.
यह भी पढ़े : MP News : सालो से करता रहा बाप अपनी ही बेटी का रेप, मासूम ने सुनाई आपबीती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |