Rewa Administration : कौन है यह महिला ? जिसके आगे झुका रीवा प्रशासन
Rewa Administration : महिला सरपंच के आगे आखिर कार प्रशासन ने हार मान ली 1 साल 8 महीने बाद आखिरकार प्रशासन झुका और सिरमौर जनपद पंचायत के पिपरा ग्राम पंचायत के विवादित पंचायत सचिव को हटाने के कार्यवाही की गई है।
ऐसा तब किया गया जब पिपरा पंचायत की दलित महिला सरपंच ने 7 मार्च को मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने के लिए पैदल भोपाल निकली।
दलित महिला सरपंच अरुण कुमारी 7 मार्च को भोपाल पहुंचने वाली ही थी कि उसके पहले सीईओ जिला पंचायत सौरभ संजय सोनवडे ने विवादित पंचायत सचिव को हटा दिया और नवनियुक्त पंचायत सचिव किरण को पदस्थ किए जाने का आदेश 6 मार्च को जारी किया।
दरअसल दलित महिला ने आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव उसका अपमान करता है और विकास कार्य न हो इसके लिए खाता नहीं खोलना दिया है। महिला सरपंच ने सचिव को हटाये जाने की मांग की लेकिन उसे नहीं बदल गया।
सचिव पिपरा पंचायत में 14 सालों से जमा है, कहने के लिए तो दूसरे पंचायत में पदस्थ कर दिया गया लेकिन पिपरा पंचायत का प्रभारी उसे ही बनाए रखा कमिश्नर कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ जनपद सीईओ सभी की दर पर फरियाद की लेकिन किसी ने नहीं सुनी तो 1 मार्च को परिवार के साथ भोपाल के लिए पैदल ही कूंच किया और 7 मार्च को मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष आत्मदाह का ऐलान भी किया।
इस पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। सरकार और प्रशासन को कटघरे में भी खड़ा किया जिस पर प्रशासन ने बुधवार को एक्शन लिया है।
विवादित पंचायत सचिव संदीप द्विवेदी को पिपरा पंचायत से हटाकर सिरमोर जनपद में अटैच किया गया है। गौरतलब है की सरपंच अरुण कुमारी ने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी और वह भोपाल पहुँचने वाली थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |