Rewa Latest News : रीवा में बर्थडे बॉय ने तलवार से काटा केक,अब पुलिस देगी गिफ्ट
(बर्थडे बॉय ने तलवार से काटा केक। फेसबुक में पोस्ट कर दी वीडियो। वायरल हुआ तो पड़ गई पुलिस की नजर,अब पुलिस देगी गिफ्ट मिलेगी हवालात की हवा।)
Rewa Latest News : साई मंदिर के समीप पार्किंग स्थल पर युवकों ने कुछ अलग ही अंदाज में अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट किया। उन्होंने स्कूटी की सीट पर केक रखा मोमबत्ती जलाई इसी दौरान बर्थडे बॉय के एक साथी ने केक काटने के लिऐ उसे तलवार दी और युवक ने तलवार से केक काटा जिसका विडियो उसके दोस्तों ने बना लिया।
युवकों ने लाइक और कमेंट्स लेने के लिए उसी विडियो को फेसबुक में अपलोड कर दिया। विडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी मे जुटी हुई है।
तलवार से काटा केक विडियो हुआ वायरल :
बता दें की लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में आचार संहिता लागू है। हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसके बाबजूद भी लोग अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे हैं। तलवार से केक काटना उस युवक को अब भारी पड़ने वाला है। दो दिन पहले अरविंद नामदेव के फेसबुक अकाउंट से ये विडियो अपलोड हुई थी।
साई मन्दिर के समीप वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े होकर कुछ युवक अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बर्थडे बॉय को एक तलवार निकाल कर दी जिसके बाद बर्थडे बॉय ने तलवार से केक काटा। इसका विडियो एक साथी ने अपनें मोबाइल कैमरे से कैद कर उसे फेसबुक में अपलोड कर दिया जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
अब पुलिस करेंगी कार्रवाई :
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा की तलवार से केक काटने का एक विडियो वायरल हुआ है। इस तरह का कृत्य करने वालों को जल्द ही चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगो से अपील भीं की है की कोइ भी व्यक्ती इस तरह की गतिविधि में न रहे अन्यथा इसके चलते उन्हे जेल भी जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Rewa Latest News : रीवा कलेक्टर का एक्शन, इस पेट्रोल पंप को किया गया बंद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |