Search
Close this search box.

Rewa News : शिक्षा विभाग के अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप।

Rewa News : शिक्षा विभाग के अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप।

Rewa News : शिक्षा विभाग के अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप।

Rewa News : रीवा शिक्षा विभाग के अधिकारी पर पचास हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। शिक्षा विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए डीपीसी देवकरण मिश्रा पर पैसे लेने का आरोप लगने के बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा है।

पूरे मामले पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित चंद्रलोक मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा की डीपीसी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी और रिश्वत की रकम का एडवांस देने के बावजूद काम नहीं किया गया।

शिकायतकर्ता की माने तो जनपद शिक्षा केंद्र त्योथर में MIS के रिक्त पद पर आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती के लिए जिला परियोजना समन्वयक ने 50,000 रूपए की मांग की थी।वही पैसे देने के बाद भी जब पीड़ित की नियुक्ती नही हुई तो उसने पैसे वापस करने की मांग की लेकिन अधिकारी के द्वारा पैसे वापस नही दिए गये।

शिकायतकर्ता का दावा है की लेनदेन के पूरे रिकॉर्ड उसके पास है वही डीपीसी देवकरण मिश्रा ने इस तरह की शिकायत सामने आने पर पहले ही कहा है कि सभी झूठे आरोप है और वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है झूठी शिकायत पर वे मानहानि का दावा भी करेंगे।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें