Rewa News : लाडली बहनों के ऊपर एक हाईवा मुरुम डाला गया
Rewa News : रीवा जिले में लाडली बहनों के ऊपर एक हाईवा मुरुम डालने का मामला सामने आया है, दरसल दो पक्षों के जमीनी विवाद में दो महिलाओं के ऊपर एक हाईवा मुरुम डाल दी गई।
जिससे दोनों महिलाएं बुरी तरह दब गई। एक महिला कमर तक दब गई तो दूसरी महिला गले तक मुरुम के ढेर में दब गई। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। बाद में फावड़े की मदद से मुरुम को हटाकर हटाया गया और ममता आशा पांडेय को बाहर निकाला गया। घटना के बाद एक महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। पूरा मामला मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव चौकी का है। जहां शनिवार को विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद का वीडियो घर के ही किसी सदस्य ने बना लिया। जो शनिवार देर रात सामने आया।
वही सोशल मीडिया पर अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने महिलाओं के साथ हुई इस क्रूरता को शर्मनाक कहा और जानकारी देते हुए बताया की गढ़ पुलिस और खनिज विभाग ने जब राजेश सिंह का हाईवा पकड़ा था जिसमे मुरुम लोड हाईवा का कोई वैद्य कागज नहीं था वही हाईवा मालिक राजेश सिंह के द्वारा खुलेआम हत्या किए जाने की धमकी भी दी गई,
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वायरल ऑडियो में जब राजेश सिंह के द्वारा धमकी दी गई थी तो पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही क्यों नहीं कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते कार्यवाही करता तो शायद इस तरह का की घटना घटित ना होती कहीं ना कहीं अपराध को बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन का ही हाथ होता है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
Post Views: 40