Rewa News : रीवा में फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बनाने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
Rewa News : रीवा के सिरमौर तहसील के नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सिरमौर तहसील में नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का मामला सामने आया था। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला की शिकायत के आधार पर सिरमौर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि फरियादी मनोज शुक्ला ने 6 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एडवोकेट विजय गुप्ता (निवासी बैकुंठपुर) और तत्कालीन खंड लेखक राजेश कुमार पांडेय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
आरोपियों पर दर्ज हुए प्रकरण
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 204, 318, 319, 336, 340 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Rewa News : बस संचालकों के बीच विवाद के चलते डॉक्टर की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |