Icc t20 Worldcup : t20 विश्वकप में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
Icc t20 Worldcup : अमेरिका में खेले जा रहे t20 विश्व कप के मुकाबले में भारत ने यूएसए को सात विकेट से मात दी, बुधवार 12 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
जिसके जवाब में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएसए की टीम 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी, यूएसए की तरफ से नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन तो स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए, वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने गेंदबाज़ी करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 14 रन देकर 2 विकेट विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही रोहित और विराट का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम को लक्ष्य प्राप्ति में मुश्किल होने वाली है, परंतु सूर्य कुमार के शानदार अर्धशतक ने भारतीय टीम को जीत दिलवा दी, सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद का सामना करते हुए 50 रन की उपयोगी पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने 35 गेंद में 31 रन की पारी खेलते हुए सूर्या का साथ निभाया।
बता दे मैच बेहद रोमांचक था, कहीं भी ऐसा नहीं लगा की मैच एक तरफा है दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। विश्व कप में भारत अपना अगला मुकाबला शनिवार 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें~https://vindhyatimes.in/?p=2825
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |