Rewa News : महाकुंभ से वापस लौट रही कार की ट्रेलर से टक्कर, मौके पर 3 की मौत, 7 गंभीर घायल
Rewa News : रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के पास सोमवार रात 10 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई तथा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं| जानकारी के मुताबिक महाकुम्भ से वापस लौट रही यात्रियों से भरी कार ट्रेलर में जा घुसी जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई |
जानिए पूरा मामला
रीवा से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है बता दें की मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव स्थित पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार रात 10 बजे यात्रियों से सवार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, बताया गया की कार में 10 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हादसे में मृतक दो लोग आपस में चाचा-भतीजा थे | जानकारी के मुताबिक कार महाकुंभ से लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में कार ड्राइवर की आँख लग गई और उसका नियंत्रण बिगड़ते ही कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी |
घायलों को अस्पताल रेफर किया गया
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतकों तथा घायलों को रेस्क्यू किया और पास स्थित शासकीय संजय गांधी अस्पताल पहुँचाया |
घायल राजकुमार यदुवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, हमने महाकुंभ जाने के लिए 19 हजार रुपए में सिवनी से गाड़ी बुक की थी हमने तय किया था कि प्रति व्यक्ति 1900 रुपए देगा। सभी लोग होशंगाबाद के रहने वाले हैं। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है |
यह भी पढ़े : Rewa News : प्रयागराज जा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत, पेट्रोल पंप के पास जमीन पर गिरा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |