Search
Close this search box.

रीवा न्यूज़ : आखिर क्यों महिला ने नगर निगम अधिकारी के छुए पैर

रीवा न्यूज़ : आखिर क्यों महिला ने नगर निगम अधिकारी के छुए पैर

रीवा न्यूज़ : आखिर क्यों महिला ने नगर निगम अधिकारी के छुए पैर

रीवा न्यूज़ : रीवा में जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तब नगर निगम टीम और दुकानदार संचालकों के बीच हंगामा हो गया जिसमें एक दुकान संचालक काफी गुस्से में दिखा . वहीं एक दुकान संचालक की मां ने नगर निगम अधिकारी के पैर छुए .

दरअसल पूरा मामला शहर के कॉलेज चौराहे में मौजूद विवेकानंद पार्क के बगल का है . सूचना के अनुसार नगर निगम की टीम शहर से इन दिनों अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे हैं बुधवार से ही कॉलेज चौराहे में अतिक्रमण हटाया जा रहा है शुक्रवार को जब नगर निगम की टीम बचे हुए 10 दुकानों को हटाने के लिए पहुंचे तो सत्यम गुप्ता नाम के दुकान संचालक से उनकी बहस हो गई . कुछ देर तक बहस चली जिससे आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई . इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया .

इसी दौरान दुकान संचालक युवक की मां अरुण गुप्ता ने नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एच के त्रिपाठी के पैर छुए . जैसे ही युवक की माँ पैर छुए वैसे ही नगर निगम अधिकारी ने अपने कदम पीछे खींचे.इस दौरान नगर निगम अधिकारी ने अपने कदम पीछे खीचे . दुकान संचालक ये कहते हुए नजर आए कि हम बेरोजगार हैं . यहां से हमारी दुकानें हटाई जा रही हैं . इसलिए हमें दूसरी जगह उपलब्ध करवाई जाए। हमारे पास कोई दूसरा काम नहीं है तो हम क्या करेंगे .

दुकान संचालक सत्यम गुप्ता ने बताया कि मैं बीते 3 सालों से यहां पर एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित कर रहा हूं . मैंने काफी मेहनत के बाद अपने ग्राहक जोड़े हैं . अब हमारी दुकानों को हटा दिया गया है . दुकानें ही हमारी आय का साधन थी . हम चाहते हैं कि जल्द हमें कोई दूसरी जगह उपलब्ध कराई जाए .

पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े का कहना है कि शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है . जो शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है . जिन भी लोगों की दुकानें हटाई जा रही हैं उन्हें कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है . शहर में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है .

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें