Search
Close this search box.

Rewa Weather : रीवा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rewa Weather : रीवा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rewa Weather : रीवा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rewa Weather : रीवा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही लगातार बादलों की लुका-छिपी का खेल भी जारी है। शुरुआती अप्रैल के महीने में जहां एक तरफ गर्मी बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ हवाओं के चलने और बादलों के आसमान में छाए रहने क्रम बना हुआ है।

शनिवार को रीवा जिले का तापमान बीते दिन से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था यानि 39.0 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी बीते दिन की अपेक्षा 0.5 डि.से. की गिरावट के साथ 20.5 डि.से. दर्ज किया गया। अब दो दिन बाद जिले के तापमान में फिर इजाफा हो सकता है।

मध्यप्रदेश में 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा। 30 से 60 किलोमीटर/घंटे तक की रफ्तार में आंधी चलने का भी अनुमान है। इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, ’10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रोंग रहेगा। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओले या आंधी का दौर जारी है।’

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि चक्रवाती हवाओं में और ज्यादा सक्रियता आने लगी है। इसके अलावा उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। अगले एक-दो दिन में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा। इससे मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में नमी का फ्लो बना रहेगा। मध्यप्रदेश के दक्षिण हिस्से में भी असर रहेगा।

10 अप्रैल को सिस्टम और स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। इस दिन पूरे प्रदेश में बारिश, ओले और आंधी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े : Rewa Weather Forecast : किसानों की फिर बढ़ी मुश्किलें

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें