UGC NET 2024 : परीक्षा हुई रद्द, CBI करेगी जाँच

UGC NET 2024 : परीक्षा हुई रद्द,CBI करेगी जाँच

UGC NET 2024 : परीक्षा हुई रद्द, CBI करेगी जाँच

UGC NET 2024 : मंत्रालय ने UGC-NET जून 2024 परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने के बाद बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के इनपुट के आधार पर UGC-NET जून 2024 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही CBI को इस मामले की जांच के लिए सौंपा गया है. इस बात की सूचना शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर पोस्ट जारी करते हुए दिया है.

UGC-NET जून 2024 परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार की रात को सर्कुलर जारी कर रद्द कर दिया. शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया की – परीक्षा प्रक्रिया में ऊंचे स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द करने का निर्यण लिया है. अब इसकी जगह पर नई तारीख पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी अलग से साझा की जाएगी. इसके साथ ही मामले की गहन जांच के लिए CBI को सौप दिया गया है.

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के इनपुट के तहत UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द की गई है. दरअसल, इनपुट में कुछ संकेत देते हुए आशंका जताई गई थी कि मंगलवार को हुई NET की परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है. इस जानकारी को शिक्षा मंत्रालय तक पहुंचाया गया, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द करने का निर्यण लिया गया. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि परीक्षा फिर से नए सिरे से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. फिलहाल, CBI को इस  मामले की पूरी जांच के लिए सौंपा जा रहा है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें