म.प्र. न्यूज़ : तेंदुए की दहशत… किसान को किया घायल
म.प्र. न्यूज़ : मध्य प्रदेश के गुना जिले में तेंदुए की आतंक से हडकंप मचा हुआ है. तेंदुआ गुना जिले के आरोन में हडकंप मचाये हुए है . तेंदुआ अचानक से शहरी क्षेत्र में आ गया है जिससे वहा के लोगो में दहशत है इसी दौरान सब्जी की खेती करने वाले गोविन्द कुशवाहा का सामना तेंदुए से हो गया . तेंदुए को देख गोविन्द ने भागने की कोशिश की लेकिन तेंदुए ने पीठ पर पंजे से मार कर किसान को घायल कर दिया, जल्द ही घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया .
तेंदुए की सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर वहा पहुंची . रेंजर सुधीर शर्मा ने तेंदुए को भागते हुए देखा है जिसकी तस्वीर कैमरे पर भी ले ली गई थी . शहरी क्षेत्र के कछवाड़ा इलाके में तेंदुए के कुछ क्षणों को देखा गया है जहा तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम पूरी कोशिश कर रही है लेकिन तेंदुआ काबू में नहीं आ पाया है .
गुना के DFO यानी वन मंडलाधिकारी अक्षय राठौर ने बताया की जानकारी मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा गया था रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षित स्टाफ भेजे गये थे आपको बता दे तेंदुआ वन्य प्राणी है जो की पानी की तलाश में अक्सर शहरी क्षेत्रो में आ जाते है . खुद को खतरे में देख तेंदुआ हमलावर हो जाते है .
आरोन क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों को देखा जाता है . जानवर जंगली क्षेत्रो को छोड़ कर शहरी इलाको की तरफ रवाना होने लगते है गर्मी की वजह से पानी की कमी होने लगती है जिससे जानवर पानी की तलाश में शहरी क्षेत्रो की तरफ रुख कर लेते है .

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |