रीवा न्यूज़ : कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या
रीवा न्यूज़ : विन्ध्य की राजधानी कहा जाने वाला रीवा इन दिनों अपराध का गढ़ बना हुआ हैं, यहाँ आए दिन हत्या,गोली चलना,मारपीट जैसी घटनाएँ देखने को मिलती रहती है. पुलिस प्रशाशन गहरे ध्यान में विलीन है जिसके चलते अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.
ऐसी ही एक ताज़ा घटना सोहागी थाना अंतर्गत दुआरी गाँव से सामने आयी है, जहाँ एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. गाँव के ही एक खेत से युवक की लाश बरामत हुई, जिसे पीएम के लिए भेज दिया गया.
हत्या का आरोप युवक के घरवालों के ऊपर लगाया जा रहा है, युवक के चरित्र में संदेह के चलते अपनों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक की पत्नी और भाई के ऊपर शक की निगाह है. फिलहाल पुलिस द्वारा पूंछताछ जारी है.
इस हत्या की पीछे कौन है यह तो जांच के बाद पता लग ही जाएगा. लेकिन शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के पीछे किसका हाँथ है इसका पता शायद ही कभी लग पाएगा.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |