Rewa News : अवैध साइलेंसरों पर पुलिस ने चलवाया रोडरोलर
Rewa News : रीवा जिले से है जहां ध्वनि प्रदूषण करने वाले सैकड़ो अवैध साइलेंसरों पर पुलिस ने चलवाया रोडरोलर। जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि बाइक में तेज आवाज करने वाले सैकड़ों मॉडिफाइड साइलेंसरों पर आज यातायात पुलिस ने थाने के सामने ही रोड रोलर चलवा दिया।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन साइलेंसेरों को जब्त किया था जिन्हें आज नष्ट किया गया है। बीते कुछ समय में युवाओं के बीच बुलट व मोटर साइकल में लगे कम्पनी के साइलेंसरों को निकलवाकर उनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है।
Rewa News : जिससे ये तेज आवाज के साथ ही पटाखे फूटने या गोली चलने की आवाज निकालते हैं। जिन्हें यातायात पुलिस ने जब्त कर आज यातायात थाने के सामने सड़क में रख कर रोड रोलर चलवा कर नष्ट कर दिया ताकि अन्य लोगों तक भी एक कड़ा सन्देश पहुंचे।
बुलेट में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर्स पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते आज रोलर चलवा कर कार्यवाही कि गई है।
इसे भी पढ़ें : Rewa SGMH : रीवा SGMH में ऑपरेटरों की भर्ती में हो गया खेला,अचानक चहेतों का हो गया इंटरव्यू

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |