Rewa SGMH : रीवा SGMH में ऑपरेटरों की भर्ती में हो गया खेला,अचानक चहेतों का हो गया इंटरव्यू
Rewa SGMH : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 30 कम्प्यूटर आपरेटरों की भर्ती होनी थी जिसके आवेदन उद्यमिता विकास केन्द्र ने मांगे थे। जिसकी मेरिट लिस्ट तैयार नही की गयी और मनमानी इंटरव्यू कर डाला।
योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर चहेते कंडीडेट को रविवार को बुलाकर इंटरव्यू कर लिया गया। औपचारिकता पूरी कर कंडीडेट सलेक्ट कर लिए गए। वहीं कई ऐसे भी कंडीडेट थे जो पहले से काम कर रहे थे लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक न लगी की इंटरव्यू होगा।
वही अब कम्प्यूटर आपरेटरों की नियुक्ति में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है जिसमें मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की भी सहभागिता रही है।
रविवार को अचानक चहेतों को इंटरव्यू के लिया बुला लिया गया योग्य उम्मीदवारों को भनक तक नहीं लगी और कुछ पुराने कर्मचारी भी चूक गए।
एनीमार्ट कंपनी कम्प्यूटर आपरेटरों का काम करा रही थी। कंपनी के पास ही कम्प्यूटर आपरेटरों की जिम्मेदारी थी। अस्पताल में नया सिस्टम लागू किया जा रहा है। हास्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम के तहत नया सेटअप बिठाया जा रहा है। इसके तहत कई काम आनलाइन किए जाएगे। इसके लिए कम्यूटर आपरेटरों की भी भर्ती की जाएगी।
Rewa SGMH : वही मनमानी तरीके से कंपनी के कर्मचारी और जिम्मेदारो ने मिलकर रविवार को मेडिकल कॉलेज में ही इंटरव्यू कर लिया इसमें पहले से काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी शामिल नहीं किया। वहीं कई उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया। उन्हें भी मौक़ा नहीं मिला और कई योग्य कर्मचारियों को भी जानकारी नहीं मिली जिसके कारण वह इंटरव्यू से चूक गए।
आरोप है कि कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती करने की योजना बना ली और इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट भी तैयार हो गई। अब जल्दबाजी से उन्हें जॉइनिंग भी कराया जा रहा है।
सेडमैप कंपनी ने जिन कंप्यूटर ऑपरेटर को चयनित किया है उनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सुपर स्पेशलिटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और उनका नाम फर्जीवाड़ी में भी आया था।
इसे व्ही पढ़ें : Rewa SGMH : संजय गांधी अस्पताल में मचा हंगामा,मरीज परेशान,जानिए वजह ?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |