Search
Close this search box.

Central Jail Rewa : जेल प्रबंधन पर लग रहे गंभीर आरोप

Central Jail Rewa : जेल प्रबंधन पर लग रहे गंभीर आरोप

Central Jail Rewa : जेल प्रबंधन पर लग रहे गंभीर आरोप

Central Jail Rewa : केंद्रीय जेल रीवा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा हमारा कहना नहीं बल्कि जेल से बाहर आए बंदियों का कहना है।

सूत्रों की माने तो जेल में उन्ही बंदियों को राहत मिलती है जो आर्थिक रूप से मजबूत है और उनके घर से पैसा आता है। जो बंदी पैसा देने में असमर्थ होते हैं। उनके साथ मारपीट की जाती है। सूत्रों की माने तो जेल के अंदर हर चीज मिलती है लेकिन इसके लिए 10 गुना कीमत चुकानी पड़ती है।

जेल के अंदर अधिकारी वसूली करते हैं। नशे की सामग्री भी पैसे के दम पर उपलब्ध कराई जाती है। ₹5 की तंबाकू की पुड़िया जेल में ₹100 में मिलती है। इसके साथ ही नशीली टैबलेट भी कुछ बंदियों को महंगे दाम पर उपलब्ध कराई जाती हैं।

बताया गया है की जेल में बंदियों के भोजन की व्यवस्था में भी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।दाल और सब्जी नाम की रहती है

Central Jail Rewa : पानी और नमक के अलावा सामान्य बंदियों को कुछ नहीं मिलता जिन बंदियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें जेल के अंदर सबसे अधिक प्रताड़ित किया जाता है। आरोप यह भी है कि कई बंदी इसके चलते बीमार भी पड़ रहे हैं और जब उन्हें अस्पताल लाया जाता है तो उनकी मौत हो जाती है।

बहरहाल पूर्व में भी जेल प्रबंधन पर इस तरह के आरोप लगे थे। जेल से अस्पताल उपचार के लिए लाये गए कैदी की मौत पर भी परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व जेल से अस्पताल लाए गये एक कैदी की मौत हो गई थी।

जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। जेल प्रबंधन पर लग रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें : Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में एक कैदी की हुई मौत मचा हड़कंप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें