CM Mohan Yadav Rewa : मुख्यमंत्री मोहन की सभा में क्यों मचा हंगामा ?
CM Mohan Yadav Rewa : रीवा जिले में जहां गत दिवस दहेज लोभियों का शिकार एक नव विवाहित हुई थी, परिजनों के द्वारा पहले ही स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाए जा रहे थे.
2 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा पहुंचे, जहां सभा स्थल पर परिजनों ने पहुंच कर मिलने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन और मौजूद नेताओं ने उन्हें मिलने नहीं दिया. जैसे ही मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतरे तभी परिजनों ने उन्हें घेर लिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि मुख्यमंत्री तो वहां से निकल गए ,लेकिन परिजनों का हंगामा जारी रहा.
पढ़िए किस केस के लिए हुआ हंगामा : Dowry Harassment : अपने पिता की इकलौती बेटी हुई दहेज लोभियों की प्रताड़ना का शिकार
आपको बता दें की गत दिवस ज्योति पांडे पत्नी गौरव पांडे की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि 2 वर्ष पहले विवाह हुआ था. दहेज के लिए नवविवाहिता को उसकी ननद शिवानी ,ससुर राजेंद्र ,पति गौरव और सास प्रताड़ित कर रहे थे.
इतना ही नहीं ससुराल वालों के द्वारा बताया गया था की फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान मिले थे. परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |