Search
Close this search box.

LOKSABHA ELECTION 2024 : खेला के डर से अलर्ट है प्रतिनिधि

LOKSABHA ELECTION 2024 : खेला के डर से अलर्ट है प्रतिनिधि

LOKSABHA ELECTION 2024 : खेला के डर से अलर्ट है प्रतिनिधि

LOKSABHA ELECTION 2024 : रीवा में 26 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होनी है। जहां प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM मशीनों में कैद है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जानकारी दी।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय फोर्स की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं। दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः बीएसएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं।

LOKSABHA ELECTION 2024 : उन्होंने बताया कि 32 सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। जहां पूरी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न दलों के प्रतिनिधि भी अपनी मर्जी से रह रहे हैं। नियम के मुताबिक एक प्रत्याशी की तरफ से एक प्रतिनिधि ही एक समय में रुक सकता है।इसके अलावा 8-8 घंटे में तहसीलदारों, एमपीईबी के अधिकारियों और कैमरा टीम की ड्यूटी लगाई गई है। जो कि लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में मैं भी हर दिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रही हूं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें : APS University Rewa : अब APS यूनिवर्सिटी में जाने के लिए देने होंगे इतने रुपए

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें