Rewa Rape Case : रीवा रेप मामले में आरोपी जल्द होगा पुलिस गिरफ्त में
Rewa Rape Case : रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीतलहा में तकरीबन एक सप्ताह पूर्व आदिवासी बस्ती में घर के आंगन में सो रही मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अब तक खुलासा ना हो पाने के बाद पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन महेंद्र सिंह सिकरवार, उप पुलिस महा निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित भारी पुलिस बल सितलहा गांव पहुंचे जहां घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित के परिजनों से बात की और घटना से जुड़े हर बिंदुओं को बारीकी से समझा और देखा इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने एक SIT टीम का गठन किया है.
Rewa Rape Case : जो एएसपी विवेक लाल के नेतृत्व में वारदात के खुलासे के लिए काम करेगी बताया गया है कि इस टीम में दो महिला स्पेशलिस्ट अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. पुलिस महा निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है.
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है साथ ही उनके परिजनों से भी हर पहलू पर बात की जा रही है. कुछ चीजे निकल कर सामने आई है जिसके संबंध में गठित की गई टीम के सदस्यों को बताया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी उन्होंने बताया कि रीवा पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें : APS University Rewa : अब APS यूनिवर्सिटी में जाने के लिए देने होंगे इतने रुपए
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |